जल संरक्षण समिति एवं वाटरशेड सेल कम डाटा सेण्टर की बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – विकास भवन सभागार में जिला भूमि, जल संरक्षण समिति एवं वाटरशेड सेल कम डाटा सेण्टर (डब्लू0सी0डी0सी0) की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, उप कृशि निदेशक, उपायुक्त (श्रम रोजगार), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आदि के साथ-साथ कृषि उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) प्रगतिशील कृषक एवं अन्य लाभार्थी कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में भूमि संरक्षण इकाई में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गयी। भूमि संरक्षण इकाई में संचालित योजना राष्ट्रीय कृषि विकास खेत तालाब योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 60 लघु तालाबों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत 60 प्रतिशत ऐसे लाभार्थी कृषक जो कि त्रिपक्षीय अनुबन्ध के आधार पर स्प्रिंकलर सेट की स्थापना करायेंगे, वह ऑलाईन पंजीकरण के माध्यम से लाभार्थी हो सकते हैं तथा शेष 40 प्रतिशत लाभार्थी जिन्होंने पूर्व में कृषि विभाग/उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (स्प्रिंकलर सेट) की स्थापना करायी हो वह भी ऑनलाईन पंजीकरण के माध्यम से लाभार्थी हो सकते हैं। लघु तालाब खुदाई की कुल लागत 1.05 लाख का 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 52,500/-रू0 अनुदानित धनराशि किसान के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्ताानान्तरित की जायेगी। साथ ही पम्प सेट क्रय करने पर भी मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम 15,000/-रू0 का अनुदान देय होगा।