उत्तर प्रदेशसामाजिक

आत्मा शासी निकाय की बैठक का आयोजन किया गया।

बिजनौर – विकास भवन स्थित सभागार में किसान दिवस, कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0), सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेन्शन ’’आत्मा शासी निकाय’’ (गवर्निंग बोर्ड) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, डी0डी0एम नाबार्ड, जिला समन्वयक, यू0पी0डास्प, एफ0डी0ओ0, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना, एवं कोर कमेटी के सदस्यों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेन्शन ’’आत्मा शासी निकाय’’ (गवर्निंग बोर्ड) की बिन्दुवार चर्चा की गयी। वर्ष 2023-24 के भौतिक एवं वित्तीय कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्ष में 550 खण्ड प्रदर्शनों, 66 फार्म स्कूलों, राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान में जनपद से 10-10 प्रगतिशील कृषक/प्रसार कार्यकर्ता का प्रशिक्षण, 1102 किसान पाठशालाओं का सफल आयोजन किया गया एवं दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को 83 प्रगतिशील कृषकों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पी0एम0कुसुम, मैकेनाईजेशन एवं मिलेट्स योजना में विगत वर्ष में कराये गये कार्यों की चर्चा भी की गयी। बैठक में श्री हरज्ञान सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों, कृषकों की संख्या, एफ0पी0ओ0 द्वारा एक वर्ष में कुल उत्पादन, संस्थागत विपणन की स्थिति एफ0पी0ओ0 के लाभांश का शेयर होल्डर में वितरण की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 40 एफ0पी0ओ0 यू0पी0 शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जिसमें से 12 एफ0पी0ओ0 स्वप्रेरणा से 03 एफ0पी0ओ0 नैफेड संस्था से 08 एफ0पी0ओ0 डास्प संस्था से तथा 09 एफ0पी0ओ0 नाबार्ड से पूर्व में गठित तथा 02 एफ0पी0ओ0 पिछले वर्ष नाबार्ड से एवं 06 एफ0पी0ओ0 एस0एफ0ए0सी0 संस्था से संचालित हैं। बैठक में उपस्थित सभी कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) से अपेक्षा की गयी कि 11 बिन्दुओं पर रिपोर्ट बनाकर उप कृषि निदेशक को उपलब्ध करायंे ताकि एफ0पी0ओ0 द्वारा कराये जा रहे क्रियाकलापों के विषय में उच्चस्तर को अवगत कराया जा सके। बैठक में उपस्थित एफ0पी0ओ0 के सी0बी0बी0ओ0 को निर्देश दिये गये कि वह अपने-अपने एफ0पी0ओ0 की ए0जी0एम0 एवं बोर्ड की बैठक का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का कृषकों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें ताकि जनपद के कृषक विभागों में चल रही योजनाओं का अधिक-से-अधिक लाभ उठा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button