मोटा महादेव मन्दिर में श्रावण शिवरात्रि कांवड़ मेला को सफलतापूर्वक करने हेतु बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) थाना मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव मन्दिर नजीबाबाद के प्रांगण में श्रावण शिवरात्रि कांवड़ मेला हरिद्वार-2024 को सफलतापूर्वक संचालन करने, कानून एवं शांति व्यवस्था व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु बैठक आहूत की गयी, जिसमें पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी नजीबाबाद/नगीना/धामपुर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में चिकित्सा सुविधा से सम्बन्धित समस्त तहसीलों में कण्ट्रोल रूम एवं कांवड़ियों के मुख्य शिविरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने व प्राथमिक/सामुदायिक चिकित्सालयों में कांवड यात्रा के दौरान 24 घण्टे एलर्ट एवं स्टाफ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। जिन मार्गों में कांवड़ियों का आवागमन होता है वहाँ खड़े अशुभ मानने वाले पेड़ों की झुकी हुई डालियों/टहनियों की कटाई/छटाईं का कार्य व जंगली जानवरों के भय के दृष्टिगत गुलदार एवं अन्य जानवरों द्वारा किये जाने वाले हमलों से बचाव हेतु एक टीम गठित करते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु वन विभाग को निर्देशित किया गया। कांवड़ यात्रा मार्गों एवं मन्दिरों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था व मार्गों पर जो सामुदायिक शौचालय हैं वह चालू अवस्था में कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये। साथ ही लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मार्गों का भ्रमण कर लें तथा जहाँ-जहाँ सड़कें टूटी हुई हैं उन्हें तत्काल मरम्मत/पेंचिंग का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। कांवड़ यात्रा मार्गों पर जहाँ-जहाँ विद्युत लाईन/तार ढीलें/लटके हुए हैं उन्हें तत्काल ठीक कराये जाने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नजीबाबाद/किरतपुर, नगर पंचायत साहनपुर/जलालाबाद को कांवड़ यात्रा मार्ग पर पानी के टैंकर, साफ-सफाई की व्यवस्था, एवं दूरी/दिशा बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।