हिन्दू राष्ट्र सेना ने किया धर्मान्तरण का विरोध।
बिजनौर – हिन्दू राष्ट्र सेना जनपद बिजनौर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष बिजनौर अवधेश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी बिजनौर श्री अंकित अग्रवाल जी से मिला और एक ज्ञापन माननीय गृहमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम देते हुए अवगत कराया की देश और प्रदेश में धर्मांतरण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं अभी हाल ही में मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में भी एक आपराधिक छवि के व्यक्ति मौलाना तौकीर रजा जो बरेली दंगों का मुख्य आरोपी भी है और जमानत पर बाहर आया हुआ है उसने बरेली प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कुछ हिन्दू युवक व युवतियाँ उसके संपर्क में है जिनका वह धर्मांतरण कराकर मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह करना चाहता है जिसके लिए खलील हायर सेकेंडरी स्कूल बरेली में सामूहिक निकाह कराने की अनुमति मांगी गई है जिसका विरोध हमारे संगठन द्वारा बरेली में भी किया गया है अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि इस तरह के धर्मांतरण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए धर्मांतरण को एक संगीत अपराध घोषित करते हुए इस पर एक कड़ा कानून बनाएं जिससे ऐसे कुकृत्यों की पुनरावृत्ति ना हो सके साथ ही संगठन आपसे यह भी अनुरोध करता है कि मौलाना तौकीर रजा को देश व प्रदेश का माहौल खराब करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए ताकि देश व प्रदेश में टकराव की स्थिति व अराजकता का माहौल न बने. उन्होंने यह भी अवगत कराया की यदि प्रशासन द्वारा इस तरह के मामलों में मूकदर्शक बना रहेगा तो संगठन प्रदेश स्तर पर समस्त हिन्दू जनमानस को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होंगी धन्यवाद.. ज्ञापन देने वालों में श्रीमती भावना जी प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश. श्रीमती रश्मि राजपूत जिला अध्यक्ष बिजनौर महिला प्रकोष्ठ. शिवानी जी जिला मंत्री बिजनौर. श्रीमती सुरेखा जी. अमरपाल शर्मा जी मंडल प्रभारी मुरादाबाद. निपेंद्र चौधरी जी संगठन महामंत्री बिजनौर. डॉक्टर गंभीर जी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बिजनौर. पवन कश्यप जी जिला प्रवक्ता बिजनौर गुरजीत सिंह जी जिला उपाध्यक्ष बिजनौर. प्रमोद जी जिला मंत्री बिजनौर. चंद्रभान जी. सुशील जी. चंद्रहास जी. देवेंद्र शर्मा जी. राहुल कुमार जी.विशाल जी अर्जुन जी. नीरज जी प्रमोद जी. सोनू कुमार. ऋषि पाल जी पवन कुमार आदित्य. राजू मयंक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।