सी0एम0आई0एम0, विद्युत प्रकरण, एन0एच0ए0आई0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – सी0एम0आई0एम0, विद्युत प्रकरण, एन0एच0ए0आई0 की समीक्षा बैठक महात्मा विदुर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त कार्यदायी संस्थाएं तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सीएमआईएस पोर्टल के अन्तर्गत कुछ कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने पर असंतोष प्रकट करते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाएं जो अपूर्ण है उन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाते हुए और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें और जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें तत्काल संबंधित विभाग को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों की प्रगति की फीडिंग सीएमआईएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अद्यतन रखी जाए तथा निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएं। जिन संस्थाओं के कार्य लंबित हैं उन सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत करना सुनिश्चित करें ताकि अलग से उनपर चर्चा कर कार्य में प्रगति लायी जा सके।