एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन ने जिले के समस्त पूर्व सैनिकों और उनके परिवार वालों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
बिजनौर – एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन बिजनौर द्वारा 25वा वा कारगिल विजय दिवस दिनांक 26 जुलाई 2024 को आयोजित किए जाने पर जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष केशव सिंह के नाम से भेजे गए शुभकामना संदेश दिया उन्होंने जिले के समस्त पूर्व सैनिकों और उनके परिवार वालों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं । अपने शुभकामना संदेश में जिला अधिकारी महोदय ने लिखा है कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन बिजनौर द्वारा 25वा कारगिल विजय दिवस दिनांक 26 जुलाई 2024 को मनाया जा रहा है । जनपद बिजनौर के जिन जांबाज सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध में भाग लिया गया था और उन्होंने इस युद्ध में देश की विजय पताका फहराने में अपने अदम्य साहस एवम शौर्य का परिचय दिया गया, उन सभी सैनिकों से जनपद गौरवान्वित है । देश की सुरक्षा में तैनात जनपद के सैनिकों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में सर्वोच्च बलिदान देने शहीदों के परिवारों के प्रति देश एवम समाज का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस हेतु मेरी जनपद वासियों एवम सभी पदाधिकारीगणों से यह अपेक्षा है कि वे सैनिकों एवम उनके परिवार जनों के प्रति आदर सम्मान एवम अपनत्व की भावना से सदैव परिपूर्ण रहें और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सदैव तत्पर भी रहें । उन्होंने आगे लिखा कि मैं कारगिल युद्ध सैनिकों एवम उनके परिवार जनों को सम्मान सहित अपनी हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करता हूं । कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं । इसी तरह से पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा ने भी अपना शुभकामना संदेश भेजा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि भारतीय सेना द्वारा 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने एवम इस युद्ध में वीर गति को प्राप्त सैनिकों के सम्मान में मनाए जाने वाले *कारगिल विजय दिवस* के अवसर पर में सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवम उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । भारतीय सेना का अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प हमे प्रतिदिन प्रेरित करता है । इस अवसर पर मैं आशा करता हूं कि कानून व्यवस्था एवम सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में पूर्व सैनिकों द्वारा सदैव की भांति अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा । उन्होंने कारगिल विजय दिवस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित की है ।