पौधारोपण करने पर दिया बल।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) पौधारोपण करने पर दिया बल पेड़ पौधे हमें जीवन दाहिनी प्राण वायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं पेड़ पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है प्रत्येक नागरिक को पौधे लगाकर उनका लालन-पालन करना चाहिए तभी हम अपनी आने वाली पीढियां को जीवन दाहिनी प्राण वायु ऑक्सीजन देने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति के नेतृत्व में भागूवाला मंडल के सुदूर वर्ती गांव मेदू वाला के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पौधारोपण किया साथ ही विद्यालय में कार्यरत अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं से तथा उपस्थित ग्राम वासियों से एक-एक पौधा लगाकर उसका लालन पालन करने का आह्वान किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल के कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थानों पर अपने-आप ने घरों अथवा खेत खलियानों पर पौधा रोपण कर रहे हैं सभी ग्रामवासी भी उनसे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि हम अपनी आने वाली पीढियां के लिए जीवन दाहिनी प्राण वायु ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में सहयोग कर सके आज वन विभाग के उप निरीक्षक विशम्भर सिंह, भाजपा नेता वरुण कौशिक, चौधरी ईशम सिंह,राजकुमार प्रजापति,मुख्य अध्यापक दीपक कुमार, मा ललित कुमार, देवेंद्र कुमार, तथा भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष मुकेश कुमार, श्याम सिंह, नन्हे सिंह, धीरज सिंह, भरत सिंह, घनश्याम सिंह,धनीराम सिंह आदि ने विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के साथ पौधारोपण किया तथा उनका लालन-पालन करने का संकल्प लिया।