आर्य सुगंध संस्थान द्वारा परिजनों को सुपुर्द किया ट्रेन से कटा हुआ बच्चा।
बिजनौर – ( मंडावली ) आर्य सुगंध संस्थान दिव्यांग आश्रम मूसेपुर को अशोक पुत्र श्री संतोष ग्राम नेगावां जिला पन्ना मध्य प्रदेश एक पैर कटे हुए हालात में हरिद्वार स्टेशन पर आश्रम को मिला जिसे आश्रम ने संरक्षण देकर उसके पैर का संपूर्ण इलाज वी ऑपरेशन पट्टी दवाइयां पिछले चार महीना से करवाई और उसका अच्छे से ध्यान रखा गया आज उसके परिजन आश्रम में आए हो बताया कि वह ट्रेन हादसे में उनसे बढ़ गया था जब वह उनसे बिछड़े तो अशोक ने बताया कि उसे चक्कर आने के कारण वह ट्रेन से गिर गया था तो उसका पैर कट गया आश्रम प्रबंधिका जी द्वारा उसे आश्रम में संरक्षण दिया गया वह आश्रम के गगन द्वारा उसकी दिन-रात मरहम पट्टी दवाई वह पहले दिन से और अंतिम दिवस तक उसकी सेवा की गई आश्रम की अनेकों राज्यों में खोज भी नहीं के बाद उसके परिजनों से उसकी मुलाकात करवाई गई महेश श्रीमती कमलेश आर्य जी ने संदेश देते हुए कहा कि ऐसा बच्चा या लावारिस कहीं भी किसी को मिले तो वह निश्चित रूप से आश्रम में उसे आश्रय दिलवा सकता है और समाज को इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए परिजनों की खुशी अपने इकलौते बेटे को देख फुले न समाई उसके पिता संतोष जी व चाचा श्री भईयन जी द्वारा आश्रम का कोटि कोटि धन्यवाद किया गया इस अवसर पर श्रीमती गर्जना आर्या जी डॉक्टर रजनी शर्मा जी गगन साहिबा साहिल ज्योति मौजूद रहे गगन द्वारा किए गए पहले दिन से आज तक का कार्य सराहनीय रहा अशोक की पट्टी दवाई सभी अपनी निगरानी में करवाने के लिए।