मानव गुलदार संघर्ष समिति की बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में मानव गुलदार संघर्ष समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बिजनौर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सहित सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में ग्राम पिलाना में गुलदार हमले में व ग्राम ताहरपुर में महिला पर हुए हमले व उस घायल महिला का उपचार कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। कांवड़ यात्रा मार्गों में गुलदार हमले से बचाव हेतु बैनर लगाये जाने, गुलदार हमलों से मृत व्यक्तियों के आश्रितों एवं घायलों को मुआवजे हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने, आपदा कोष से त्वरित मुआवजे की धनराशि उपलब्ध कराने, दिन-प्रतिदिन गुलदार हमलों की सूचना प्राप्त कर अनुश्रवण व उनकी मॉनीटरिंग करने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले प्रत्येक ग्रामों में कम-से-कम 08-10 सी0सी0टी0वी0 कैमरें व बड़ी ग्राम पंचायतों में कम-से-कम 12-15 सी0सी0टी0वी0 कैमरें लगाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को गुलदार की सूचना मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल रूप से वन विभाग में स्थित कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।