गौवंश संरक्षण, अनुश्रवण, मूल्यांकन की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जनपद स्तरीय निराश्रित गौवंश संरक्षण, अनुश्रवण, मूल्यांकन की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहित सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में गौ आश्रय स्थलों से सम्बन्धित भूमि पर बोये गये हरे चारे एवं गौशाला से सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि शीघ्र खाली पड़ी हुई भूमि पर हरा चारा नैपियर घास बोया जाना सुनिश्चित करें। मा0 मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना एवं गौ आश्रय स्थलों पर गौवंश के भरण-पोषण हेतु डिमांड समय से जनरेट करने, सभी गौशालाओं में सी0सी0टी0वी0 कैमरों को क्रियाशील करने, जिन गौ आश्रय स्थलों पर विद्युत कनैक्शन अभी तक नहीं लगे हैं वहाँ शीघ्र विद्युत कनैक्शन लगवाने, इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निराश्रित गौवंश को खुला न घूमने दें तथा ऐसे गौवंश को तुरन्त गौ आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाना सुनिश्चित करें।