स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की समस्त ओ0डी0एफ0 प्लस की कार्ययोजना के अनुसार कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने, प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में पंचायत सहायक, केयर टेकर के मानदेय का भुगतान करने, व्यक्तिगत शौचालय की डिमाण्ड 07 दिन में प्रेषित करने, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित ग्रामों में ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु 641 ग्राम पंचायतों के 1077 राजस्व ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल ग्राम बनाये जाने व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। साथ ही बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ओ0डी0एफ0 प्लस की ग्राम पंचायतों में जहाँ पर भूमि उपलब्ध नहीं है सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि उपलब्ध कराते हुए माह के अन्त में अवगत कराना सुनिश्चित करें।