अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नजीबाबाद ने किया लिहाफ वितरण।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) नगर की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से सर्दी से परेशान गरीब और जरूरत मंदो को लिहाफ वितरण किया गया। शुक्रवार को नगर के हवेलीतला स्थित सिराजुल उलूम पब्लिक गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की नजीबाबाद इकाई की ओर से नगर के सर्दी से परेशान गरीब और जरूरत मंदो को लिहाफ वितरण किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के लोगों ने कहा कि लोगों को समाज के गरीबो और जरूरत मंदो की समय समय पर आगे आकर मदद करनी चाहिए। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पत्रकारो ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए आज 50 लोगो को लिहाफ वितरण किया। अल्लाह कुबूल करे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी, महामंत्री मयंक कश्यप, डाक्टर वसीम बारी, मरगूब हुसैन नासिर, शादाब ज़फ़र, अल्ताफ रजा़, शाही अराफ़ात सैफी, नसीम उस्मानी, शमीम सिद्दीकी, जुनैद अंसारी आदि पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मरगूब हुसैन नासिर ने की और संचालन अल्ताफ रजा़ ने किया।