उपचार के दौरान वृद्ध की मौत।

बिजनौर – ( शेरकोट ) बेटी की शादी के लिए बैंक में पैसे निकालने आए वृद्ध पिता कृष्ण कुमार चौहान (62) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वृद्ध को उपचार के लिए धामपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया । जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्राम उमरपुर आशा निवासी रूपेंद्र ने बताया कि आगामी सात जून को उसकी बहन की बरात आनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे। बहन की शादी की खरीदारी के लिए सोमवार को पिता कृष्ण कुमार चौहान शेरकोट के स्टेट बैंक शाखा से पैसे निकालने गए थे । जहां वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। शाखा प्रबंधक की सूचना पर वह बैंक पहुंचे । पिता को उपचार के लिए धामपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर शाम उनके पिता की मौत हो गई। बैंक प्रबंधक आरिफ खान का कहना है कि पैसे निकालने के लिए विड्रोल फॉर्म भरते समय वृद्ध अचानक बेहोश होकर गिर गए। गार्ड ने उन्हें पानी पिलाया। सूचना मिलने पर परिजन बैंक पहुंचे और वृद्ध को अपने साथ ले गए। शादी वाले घर में पिता की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक व्याप्त है।