उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिकस्वास्थ्य

जन कल्याण न्यास देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

देहरादून/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संचालित “जन कल्याण न्यास” द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रविवार को संघ के 52 स्वयंसेवकों एवं उनके परिजनों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र ने कहा कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने एक अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि संघ के स्वयंसेवकों द्वारा संचालित दधीचि समिति देहरादून के माध्यम से 200 से अधिक नागरिक देह-दान एवं अंग-दान के लिए संकल्प पत्र भर चुके हैं। आठ देहदानियो का शरीर तो मेडिकल कॉलेज को सौप जा चुका है।

डॉक्टर शैलेंद्र द्वारा रक्तदान शिविर की निरंतरता को बनाए रखने का आह्वान करने पर न्यास से प्रत्येक महीने देहरादून के अलग-अलग क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया।

जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इस निमित्त बनाई गई “रक्त समूह निर्देशिका”(Blood Group Directory) का लोकार्पण भी डॉक्टर शैलेंद्र ने किया। उन्होंने कहा कि इसका बड़ा लाभ समाज को मिलेगा। हमारे पास रक्तदाता का विवरण होने से कभी भी किसी रक्त समूह के स्वयंसेवक को रक्त देने के लिए कहा जा सकता है।

कार्यक्रम में जन कल्याण न्यास के अध्यक्ष कैलाश मैंलाना, उपाध्यक्ष व प्रांत के कार्यवाहक दिनेश सेमवाल, सचिव पवन शर्मा न्यासी सुरेंद्र मित्तल, राजेश गुप्ता, उदयपाल सिंह नगर संघ चालक चंद्र मोहन गौड़, नगर कार्यवाह डॉक्टर जगमोहन राणा, महेंद्र, उदयवीर एवं राजेंद्र पंत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button