सी0एम0 डैश बोर्ड से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में सी0एम0 डैश बोर्ड से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, नलकूप विभाग/सिंचाई विभाग/विद्युत विभाग/लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियन्ता सहित जनपद स्तर के अन्य सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विभागों द्वारा संचालित योजनाएं जैसे-पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, बेसिक शिक्षा द्वारा-एम0डी0एम0 योजना, छात्र उपस्थिति, प्रधानमंत्री पोषण योजना, स्कूल संरक्षण, सहकारी विभाग द्वारा-डीसीबी अल्पवृद्धि ऋण और वसूली, डेयरी विकास विभाग द्वारा-दुग्ध मूल्य भुगतान, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा-दिव्यांग पेंशन, ऊर्जा विभाग द्वारा- दैनिक विद्युत आपूर्ति (ग्रामीण, नगरीय) द्वारा ट्रांसफार्मर की स्थिति, पशुपालन विभाग द्वारा-पशु टीकाकरण, गोवंश कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, अण्डा उत्पादन, संरक्षित गोवंश आश्रितों की स्थिति, मत्स्य पालन विभाग द्वारा- मछली उत्पादन, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, सिंचाई एवं जल विभाग द्वारा-गाद निकासी (खरीफ फसली वर्ष), टेल फीडिंग (खरीफ फसली वर्ष), चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा- एम्बुलेंस 102, 108, बायोमेडिकल, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति द्वारा-जल जीवन मिशन (हर घर जल), पंचायती राज विभाग द्वारा-स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), 15वाँ वित्त आयोग, 5वाँ वित्त आयोग, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा-डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिकेज, डे एनआरएलएम बी0सी0 सखी योजना, ग्रामीण अभियन्त्रण द्वारा-भवन निर्माण, सड़क निर्माण, श्रम और रोजगार विभाग द्वारा-कन्या विवाह सहायता योजना, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, चीनी उद्योग, पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण विभाग इत्यादि विभागों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं को जल्द-से-जल्द पूर्ण कर उनकी अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।