शादी अनुदान धनराशि रू0 20000.00 प्रति विवाह की स्वीकृत करने हेतु समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार, कलक्ट्रेट बिजनौर में अन्य पिछड़े वर्ग के (अल्पसंख्यक पिछडे़ वर्ग को छोड़कर) अधिकतम 02 पुत्रियो के लिए शादी अनुदान योजनान्तर्गत अनुदान धनराशि रू0 20000.00 प्रति विवाह की स्वीकृत करने हेतु जनपद स्तरीय शादी अनुदान स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें श्री सत्यपाल सिंह सैनी, मा0 सदस्य विधान परिषद, श्री स्वामी ओमवेश मा0 विधायक विधान सभा क्षेत्र चान्दपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में दिनांक 19-07-2024 तक आवेदकों द्वारा ऑनलाईन किये गये आवेदन पत्रों के स्वीकृति हेतु विचार किया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद को प्राप्त लक्ष्य 1060 के सापेक्ष अधिक-से-अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर प्रत्येक घर-घर योजना का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही योजना के लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।