बिजनौर जिले में लगेगे लगभग 7061268 पेड़।
बिजनौर – पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के अन्तर्गत जनपद में दिनाँक 20.07.2024 को एक ही दिन में होने वाले वृहद वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत रोपित किये जाने वाले 7061268 पौधों की विभागीय तैयारियां एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में आहूत की गई, जिसमंे जनपद बिजनौर के वृक्षारोपण अभियान के शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ लोकेश एम0 (आई0ए0एस0), मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रषासन), प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर, सहित ग्राम्य विकास विभाग, सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में समस्त कार्यदायी विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत पौधारोपण करते हुए ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ थीम वाले कार्यक्रम को सफल बनाने एवं रोपित पौध को संरक्षित एवं बचाये जाने हेतु उत्तरदायित्व लिया जाये। उनके द्वारा पिछले वर्षों में कराए गए पौधारोपण की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा एवं अनुरक्षण करने के लिए सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ-साथ नवीन क्षेत्रों में वनीकरण पर बल देते हुए हरित आवरण में वृद्धि हेतु सभी कार्यदायी विभागों को निर्देश दिए गए।