युवाओं को जागरूक करने के लिए पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय द्वारा अपने इंप्लीमेंटेशन पार्टनर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से कुशल भारत विकसित भारत, बिजनौर कौशल महोत्सव जॉब रैडीनैस प्रोग्राम को सफल बनाने एवं युवाओं को जागरूक करने के लिए पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा0 सांसद श्री चंदन चौहान, पूर्व आई0ए0एस0 श्री प्रभात, एनएसडीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री वेद मणि तिवारी मुख्य विकास अधिकारी, जन प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य आईटीआई एवं पॉलिटैक्निक सहित अन्य अधिकारी, पत्रकार बंधु एवं उद्योग बन्धु द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त श्रोतागणों को बताया गया कि कौशल महोत्सव जॉब रैडीनेस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य भारत को दुनिया के लिए कुशल कार्य बल का सबसे बड़ा प्रदाता बनाने एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण को साकार करना है। इस कार्यक्रम से जिले के युवाओं को भरपूर रोजगार उपलब्ध होगा और विभिन्न क्षेत्रों में जिले के युवा अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं के अनुसार अपना योगदान उपलब्ध कराएंगे। इससे पूर्व समय-समय पर जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है, परंतु इस कार्यक्रम के संचालन बाद रोजगार मेले के आयोजन से पूर्व युवाओं के लिए स्क्रीनिंग, ट्रेनिंग तथा इंटरव्यू के लिए 5 दिन का रैडीनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा ताकि युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग कर आसानी से जॉब प्राप्त कर सकें। जॉब रैडीनेस प्रोग्राम में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। आईटीआई पॉलिटैक्निक सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए गये कि जॉब रैडीनेस प्रोग्राम में बच्चों को अधिक से अधिक पंजीकृत करने के लिए जागरूक करें।