युवा भारत सेवा समिति के सौजन्य से स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) राजकीय इंटर कॉलेज में हुए एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ सामाजिक वानिकी अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूली बच्चों से अनुशासन बनाए रखने तथा पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया उन्होंने समिति द्वारा स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण किए जाने के कार्यक्रम की सराहना की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एस के सारस्वत ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की सलाह देते हुए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। अति विशिष्ट अतिथि बरकतपुर चीनी मिल विकास पुंडीर ने कहा कि अन्य सेवा संस्थाओं को भी आगे आकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ताकि गरीब बच्चों की मदद हो सके।कार्यक्रम को समिति के निदेशक सफदर आमिर राजीव अग्रवाल इस्लामी फंड के प्रबंधक नफीस खान राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अनामिका यादव डॉक्टर आरपी कश्यप नानक चंद आरती राकेश जुनेजा कमल जैन डॉ साद मैन आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता राजीव अग्रवाल ने और संचालन सुवेंदु ने किया कार्यक्रम में स्कूली छात्र हेमा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा नन्ही तथा नन्ही छात्र जोया ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने मा सरस्वती जी के चित्र पर माल्याअर्पण कर दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम में सीडीआई सुनील कुमार, अजय यादव, सेवा समिति के उपाध्यक्ष शुभम कुमार कमल जैन, अपूर्व गुप्ता, बसंता पाल, सत्यपाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनामिका में यादव ने सेवा समिति के आभार व्यक्त किया।