रम्पुरा मन्दिर में विशाल भंडारा आयोजित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने किया प्रसाद ग्रहण।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) मोहल्ला रामपुर में विगत 23 अगस्त से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हुआ समापन के उपरांत महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन किया गया और यज्ञ के उपरांत पूर्ण होती यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों स्थानीय नागरिकों एवं सनातन धर्म के उपासकों ने श्रद्धा के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया कथा व्यास महन्त धनराज पुरी जी महाराज वृन्दावन वाले के मुखारविंद से यह भागवत कथा की गई महाराज धनराज पुरी जी पंच दशनाम जूना अखाड़ा के विद्वान संत हैं इस कथा का आयोजन थानापति नरेश पुरी जी महाराज के द्वारा कराया गया था आज हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे में सभी ने अपनी ओर से इस कार्यक्रम में सहयोग और सेवा की स्वामी महंत धनराज पुरी जी महाराज ने सभी आए हुए संत महात्माओं नजीबाबाद क्षेत्र के गणमान्य स्थानीय व्यक्तियों, मीडिया परिवार के सम्मानित पत्रकार साथियों तथा पुलिस प्रशासन का भी आभार प्रकट किया कि जिनके कुशल सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ आज समापन के अवसर पर थानापति नरेश पुरी जी महाराज वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, चौधरी ईशम सिंह,मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजकुमार प्रजापति, जिला संयोजक पिछड़ा मोर्चा डॉ रितेश सेन, पिछड़ा समाज संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बिजनौर जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला, अशोक राजपूत, कपिल राजपूत, मोनू वर्मा, विनेश चंद्रा, विनोद कुमार पाल, युवी चौधरी, अभय प्रताप सिंह, सनोज देवी, मंजू पाल, मिस्टी चौधरी, शिव्यांजलि चौधरी, नरेंद्र सिंह, डॉ मयंक चौहान, पवन पहलवान, आशीष वर्मा, राजबाला शर्मा, कृष्ण दत्त शर्मा,सहित बड़ी संख्या में इस भंडारा में अपना सहयोग प्रदान किया।