कार की टक्कर से व्यापारी की मौत।

बिजनाैर – सुबह की सैर पर निकले दो व्यापारियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों व्यापारी उछल कर दूर जा गिरे, जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हुआ। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। ग्राम पित्तन हेड़ी निवासी सतीश बिश्नोई और वीरेंद्र बिश्नोई शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। सड़क किनारे पैदल चलते हुए करौंदा पचदू स्थित भट्ठे के पास पहुंचे तो नहटौर की ओर से आ रही कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। सतीश बिश्नोई (55) पुत्र रघुवीर सिंह टक्कर लगते ही उछलकर काफी दूर जा गिरे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि वीरेंद्र बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर आए जहां चिकित्सकों ने सतीश बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया। वहीं वीरेंद्र बिश्नोई की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिनका बिजनौर के निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।