भारतीय जनता पार्टी नगर नजीबाबाद की एक मंडल कार्यशाला रवा राजपूत धर्मशाला मोहल्ला मकबरा में संपन्न हुई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय जनता पार्टी नगर नजीबाबाद की एक मंडल कार्यशाला रवा राजपूत धर्मशाला मोहल्ला मकबरा में संपन्न हुई बैठक में संगठन पर्व 2024 के निमित्त नगर नजीबाबाद के चुनाव अधिकारी डॉ. तेजपाल वर्मा जी पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बिजनौर व जिला सह चुनाव अधिकारी राजीव अग्रवाल जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यशाला की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नकुल अग्रवाल जी ने की ओर बूथ स्तर तक संगठन के निर्देशानुसार चुनाव कराने हेतु प्रत्येक बूथ पर चुनाव अधिकारी नियुक्त किए कार्यशाला में जिले के मंत्री राजन टंडन गोल्डी जी बलराज त्यागी , विधानसभा संयोजक संदीप तायल , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनिका रुस्तम यादव , नगर महामंत्री अभिषेक यादव , संजय सैनी , मेंबर राजीव टंडन जी इंदु राजपूत , ऐश्वर्या कलुआ शेख मंसूरी , नरेंद्र पर्चा , बिट्टू भटनागर , अंकित राजपूत आदि कार्यकर्ताओं पर उपस्थित रहे।