उत्तर प्रदेशसामाजिक

जिला अध्यक्ष के खिलाफ जिले के कुछ अवैध कारोबारी द्वारा रचे गए षड्यंत्र का पर्दाफाश करना हमारी प्राथमिकता होगी – चौधरी सुखविंदर सिंह।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की जिला कार्यकारिणी की एक मीटिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन सरवनपुर किसान सहकारी समिति में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से चौधरी सुखविंदर सिंह निवासी कमालपुर खाई खेड़ी प्रदेश प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत को कार्यकारी जिला अध्यक्ष का प्रभार सौंपने पर फैसला लिया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनांक 13.8.2024 को जिला अध्यक्ष चौधरी रोहितास सिंह द्वारा तहसील प्रांगण नजीबाबाद में मासिक मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य और समय से संबंधित अनियमितताओं के कारण अपना प्रभार चौधरी सुखविंदर सिंह को सौंप दिया था। किसान सहकारी समिति में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित कराते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चौधरी सुखविंदर सिंह ने कहा — जिला अध्यक्ष के खिलाफ जिले के कुछ अवैध कारोबारी द्वारा रचे गए षड्यंत्र का पर्दाफाश करना हमारी प्राथमिकता होगी। और इस तरह के अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध जिला स्तर पर एक अभियान चलाया जाएगा। जिले में कुछ किसान नेता इस तरह के पैदा हो गए हैं कि अपनी चौखट पर एक आम किसान से नाक रगड़वा कर उनके साथ खड़े होने का ढोंग रचते हैं। उनको बेनकाब करने का प्रयास नवनियुक्त जिला अध्यक्ष करेंगे। और मजदूर किसान की समस्याओं का निस्तारण उनके सम्मानजनक तरीके से करने का प्रयास किया जाएगा। संगठन विस्तार हेतु अपनी समय अवधि में ज्यादा से ज्यादा मजदूर किसानों को संगठन से जोड़ने का जिलेभर में अभियान चलाया जाएगा।संगठन के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों को नियुक्ति पत्र तथा पहचान पत्र अतिशीघ्र प्रदान किए जाएंगे। मीटिंग में उपस्थित चौधरी राजवीर सिंह,जितेंद्र हुड्डा, रामोद कुमार,सुनील चौधरी, कुलदीप चौधरी, चौधरी सुरेंद्र सिंह, आदि और भी किसान उपस्थित रहे।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष चौधरी रोहितास सिंह की शिकायत पर इब्ने सऊद निवासी भागूवाला की कुछ दिन पूर्व क्लीनिक सील कर दी गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी धामपुर के संतुष्टि पत्र के आधार पर इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के आधार पर थाना मंडावली पुलिस ने अवैध संचालित क्लीनिक के डॉक्टर इब्ने सउद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद अवैध संचालित क्लीनिक के डॉक्टर को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन जल्द ही मोर्चा खोलकर गिरफ्तारी की मांग करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button