उत्तर प्रदेशसामाजिक
बिजलीघर पर किसानों ने दिया धरना।

बिजनौर – ( चांदपुर ) फीना बिजलीघर पर क्षेत्र के किसानों ने धरना देकर बिजली समस्याओं के समाधान की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। अधिशासी अभियंता डिविजन नूरपुर सुधांशु श्रीवास्तव को दिए ज्ञापन में सभी टूटी लाइनें, पोल व ट्रांसफार्मर शीघ्र ठीक कराने, शिवाला कला फीडर व रामपुर फीना फीडर को अलग अलग करके सुचारू रूप से चलाने, जंगल के फीडर की विद्युत आपूर्ति शासन द्वारा घोषित आठ घंटे नियमित रूप से लगातार बिना किसी अनियमित शटडाउन से किए जाने, फीना बिजली घर पर विद्युत कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने आदि की मांग की है।