उत्तर प्रदेशदुर्घटना
गुलदार ने किया हमला, महिला की मौत।

बिजनौर – ( चांदपुर ) गांव सब्दलपुर तेली में रविवार शाम गुलदार ने चारा लेने खेत पर गई समीना पर हमला कर मार डाला। गुलदार के हमले से बढ़ते मौत के आंकड़ों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई है। जलीलपुर क्षेत्र के गांव सब्दलपुर तेली निवासी महिला समीना (50) पत्नी अनीस शाम करीब चार बजे खेत पर चारा लेने गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। तलाश करते समय समीना का शव गांव के नजदीक पड़ा मिला। ग्रामीणों के अनुसार शव का गले से ऊपर का हिस्सा खाया हुआ था। पूरे शरीर पर गुलदार के पंजों के निशान थे। गुलदार के हमले से महिला की मौत की खबर से मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुलदार हमले से महिला की मौत होने से गांववासियों में रोष है।