रावली ब्रह्मपुरी गांव के बीच मालन नदी पर रपटे की जगह पक्के पुल का हो निर्माण |
बिजनौर – मंडावर से शहज़ादपुर रावली ब्रह्मपुरी को रास्ता जाता है और इस रास्ते में इस क्षेत्र मैं पडने वाले लगभग 30 से 35 गांव का आना-जाना रावली ब्रह्मपुरी मालन नदी पर बने रपटे से होकर गुजरता है बरसात के समय में इस रास्ते पर लगभग 7 से 8 फीट पानी रहता है जिसके चलते इस क्षेत्र मे स्कूल जाने वाले बच्चे और इमरजेंसी मरीजों को आने-जाने के गंभीर समस्या रहती है लोगों को नाव से या कई किलोमीटर दूर घूम कर जाना पड़ता है क्षेत्र की जनता व किसानों की समस्याओं को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन इस रास्ते की जगह पक्के पुल की मांग करती है और इस संबंध में आज एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी महोदय को सोपती है जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा!समय रहते अगर संबंधित विभाग इस संबंध में कार्यवाही शुरू करेगा तो ठीक वरना उसके बाद भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रपटे के पास बने जाहरवीर मंदिर परिसर में अनिश्चित कालीन धरना शुरू होगा |