51 फीसदी वोट हासिल कर नगीना लोक सभा से सांसद बने चंद्रशेखर।
बिजनौर – नगीना लोक सभा की जनता ने प्रमुख राजनैतिक पार्टियों को नकारते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर पर भरोसा किया और संसद भेजा है। चंद्रशेखर आजाद ने 51.19 फीसदी वोट हासिल कर करीब डेढ़ लाख मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया। जिन्होंने भाजपा के उम्मीदवार और नहटौर के मौजूदा विधायक ओमकुमार को पटखनी दी है। वहीं, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार तीसरे नंबर पर रहे जबकि बसपा के सुरेंद्र सिंह को महज 13272 ही वोट मिल सके।मंगलवार की सुबह आठ बजे से वेयर हाऊस में मतगणना शुरू हुई। मतगणना के पहले चक्र से ही आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने बढ़त बना ली थी, जो आखिरी चक्र तक बढ़त बनाए रहे और चुनाव जीत लिया। चंद्रशेखर को 513140 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा उम्मीदवार ओमकुमार 360491 वोट ही हासिल कर सकें। चंद्रशेखर 151473 वोटों से सांसद चुने गए।वहीं, सपा उम्मीदवार पूर्व जज मनोज कुमार को महज 102104 वोट ही मिले सके। बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को सिर्फ 13212 मतों पर संतोष करना पड़ा। इस तरह से भाजपा उम्मीदवार दूसरे, सपा उम्मीदवार तीसरे और बसपा उम्मीदवार चौथे नंबर पर रहे। मतगणना समाप्त होने पर डीएम अंंकित कुमार अग्रवाल ने नगीना लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कराने वाले चंद्रशेखर आजाद को प्रमाण पत्र सौंंपा।