हत्या कर शव नहर में फेंका।

बिजनौर – ( बढ़ापुर ) परिवारिक रंजिश में किशोर की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। पांच दिन से लापता किशोर का शव रविवार की सुबह नहर में मिला है। परिजनों ने रिश्ते के चाचा पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी अब्दुल वाहिद का 16 वर्षीय बेटा चांद सात मई की शाम लापता हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में अपहरण का केस दर्ज कर लापता किशोर की तलाश शुरू की। रविवार की सुबह धामपुर-शेरकोट मार्ग के समीप बहने वाली बड़ी नहर में शव उतराता मिला। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त चांद के रूप में की। मृतक के पिता अब्दुल वाहिद ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई जुल्फिकार, नईम, दिलशाद व भतीजा रिहान उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप लगाया कि सात मई को जुल्फिकार का बेटा रिहान चांद को बरात में ले जानेे के बहाने घर से बुलाकर ले गया था और इन लोगों ने रंजिशन हत्या कर शव को हरेवली की नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम किया है।