कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया।
बिजनौर – कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, टी0वी0, हैल्थ डैशबोर्ड एवं एनएचएम बजट सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त अपर एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अभियान से सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत बनाए गए माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करते हुए कार्यों के प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक चलने वाले डायरिया रोको अभियान के दृष्टिगत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवम् स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस की उपलब्धता पूर्ण करना सुनिश्चित करते हुए उसकी मॉनिटरिंग भी करें तथा पोषण किट का ससमय से वितरण करते हुए उसकी फीडिंग भी सही प्रकार से करना सुनिश्चित करें।