पंचशील अवधारणा न्यूज़ पेपर कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

बिजनौर – ( किरतपुर ) गांव कुम्हेडा निवासी हिरेंद्र कुमार पंचशील अवधारणा न्यूज़ पेपर के जिला प्रभारी प्रधान संपादक जुहैब गाजी द्वारा नियुक्त किए गए, इस दौरान हिरेंद्र कुमार ने अपना जिला कार्यालय अपने ही गांव कुम्हेड़ा ओपन किया है। कार्यालय का शुभारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र वासियो मे खुशी व्याप्त है,वही टीवी हिंदुस्तान नेशनल चैनल की कवरेज की जिम्मेदारी भी समाचार पत्र के प्रधान संपादक व टी वी हिंदुस्तान के डायरेक्टर जुहेब गाजी ने हिरेंद्र कुमार को सौपी है! इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत प्रवक्ता न्यूज़ के संपादक अर्जुन सिंह रहे व विशिष्ट अतिथि दैनिक देहकती रिपोर्ट समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ राजवीर सिंह और उनकी पत्नी ज्योति कुमारी पूरी टीम के साथ गांव कुम्हेडा पहुंचे। जहां दोनों अतिथियों ने कुछ पत्रकार एवं ग्रामीण समाजसेवियों की मौजूदगी में पंचशील अवधारणा समाचार पत्र कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उद्घाटन कार्यालय समय मुख्यअतिथि अर्जुन सिंह , इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह एवंरामनाथ सिंह रामानंद शास्त्री चंद्रपाल निर्वाल राजवीर सिंह, कंचन कुमार प्रशांत कुमारमौर्य, हिरेंद्र कुमार निकित कुमार, सोनम रानी हर्षित कुमार आकांक्षु के अलावा कई ग्राम वासी मौजूद रहे।



