बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद) नगर नजीबाबाद के भाजपा कार्यालय आजाद/प्लाजा मार्केट,मोहल्ला रमपुरा में भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। जिसमें,डॉ राजू घाघट(एम डी: सी एल चैरिटेबल आई हॉस्पिटल)ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं अन्य सभी वर्ग के मुख्य अतिथियों ने बाबा साहब की जयंती समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें अध्यक्ष/अखाड़ा उस्ताद: डॉ राजू घाघट (वरिष्ठ समाजसेवी/भाजपा कार्यकर्ता ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचारो पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया, एवं सभी पधारे मुख्य अतिथियों को जय भीम नाम के पटके पहनकर सम्मानित किया। जिसमें सर्व समाज सभी भावाधस संगठन के लोग मौजूद रहे,पंडित विजयपाल, बिल्लूराम घाघट, श्रीमती निर्देश देवी,रामपाल सिन्हा,दौलत सिंह देहरादून,महेंद्र सिसोदिया,संजय बागड़ी,दीपक चौटाला,अजय घाघट ,विनोद कैशले, सौरभ कैसले, वीरेंद्र सिसोदिया ,कपिल सिसोदिया, विमल, जतिन घाघट, प्रदीप सिंघल,पारस कुमार, मो०शारिम,आदि सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।