बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई ।कोतवाली मार्ग स्थित सिद्धबली विहार कॉलोनी में डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति जनकल्याण समिति के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार यादव, प्रोफेसर जेपी गुप्ता आदि ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया, रिटायर्ड कानूनगो राजू सिंह एवं समिति के सचिव शेर सिंह ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जितेंद्र कुमार एवं धनीराम ने संयुक्त रूप से किया। समिति ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा को उनके सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हे शाल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में वृंदा थामा, भुवनेश्वरी , राजो देवी आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किऐ और इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।