मनोज कुमार पारस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया|
बिजनौर – ( नगीना) मौहल्ला शाहजहिर स्टार बैंकट हॉल में विधायक नगीना (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) माननीय मनोज कुमार पारस जी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया|| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, आप पार्टी, (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी मनोज कुमार जी (पूर्व अपर जिला सत्र न्यायाधीश )सम्मिलित हुए सभी पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों ने आने वाली 19 अप्रैल 2024 को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर मनोज कुमार जी को भारी मतों से कामयाब बनाने की अपील की एवं विधायक नगीना (पूर्व मंत्री) माननीय मनोज कुमार पारस जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मौजूदा सरकार में हर कोई परेशान है पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं समाजवादी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का काम किया था मौजूदा सरकार संविधान को खत्म करने की बात करते है और आपका वोट डालने का हक छीने का प्रयास कर रही है इसलिए अब समय आ गया है की इंडिया गठबंधन के हाथों को सभी मिलकर मजबूत करें यह गठबंधन एक नया इतिहास रचने जा रहा है आने वाली 19 अप्रैल 2024 को साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, आप पार्टी, (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी मनोज कुमार जी को भारी मतों से कामयाब बनाएं||इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल यादव जी, विधायक नजीबाबाद माननीय तस्लीम अहमद साहब, नफीस कुरैशी साहब (वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी),जावेद अख्तर साहब जिला महासचिव समाजवादी पार्टी, काजी सुहैल इकबाल साहब (नगर अध्यक्ष नगीना समाजवादी पार्टी), जनाब खुर्शीद कुरैशी साहब (प्रदेश सचिव समाजवादीपार्टी)एडवोकेट खालिद निसार साहब, हाजी रोशन साहब (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी), किरतपुर अध्यक्ष अब्दुल मन्नान साहब, श्रीमती प्रभा चौधरी जी (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा समाजवादी पार्टी), शेख मोहम्मद जाहिद साहब (विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी), डॉक्टर शफीक साहब, इकबाल कुरैशी साहब, असलम कुरैशी साहब जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, आर के सिंह जी (रिटायर्ड आई एस), शेख अंजार साहब, शिव कुमार गोस्वामी जी (पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी), मुफ्ती मोनीस साहब, शेख कमस्ल इस्लाम साहब (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी), प्रभा चौधरी (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा), राधा सैनी जी लोकसभा प्रभारी नगीना, कुंतेष सैनी जी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, श्रीमती दयावती कश्यप पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका नजीबाबाद, बाला सैनी जी पूर्व प्रत्याशी नूरपुर विधानसभा, श्रीमती कमलेश भुईयार जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मोहम्मद आरिफ खान एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस बिजनौर, मोहम्मद अकबर साहब वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मोहम्मद रफत नगर अध्यक्ष कांग्रेस झालू, नवाब मंसूरी (जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी),शिब्बू सुल्तान साहब, रईस कुरैशी साहब, भोलू कुरेशी साहब, भूरे प्रधान जी (प्रदेश सचिव sc/st प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी), बीके कश्यप जी (जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी), जयप्रकाश चंदेल (प्रदेश सचिव बाबा वाहिनी समाजवादी पार्टी), विजयपाल प्रधान जी जिला अध्यक्ष sc/st प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी), जनाब मतलूब अहमद, जनाब सब्बन कुरैशी, उस्मान कुरैशी साहब, मास्टर धर्मवीर गुरुजी,नरेश प्रधान जी भारतीय किसान यूनियन, कृपाल सिंह सैनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा समाजवादी पार्टी), ज्ञानेश्वर सिंह उर्फ नीटू प्रधान जी, एडवोकेट आरिफ साहब जी, सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहें|