नगर के रामपुरा वाल्मिकी मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में धर्म रक्षा दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) मालिनी नगर में धर्म रक्षा दिवस (स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस )का कार्यक्रम मनाया गया ,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान ऋषिपाल जी प्रांत सामाजिक समरक्षता प्रमुख रहे वह कार्यक्रम का संचालन श्री अजय जी प्रखंड मंत्री नजीबाबाद ने किया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ऋषिपाल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी श्रद्धानंद जी सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे उन्होंने परावर्तन घर वापसी शुद्धि आंदोलन चला कर हिंदू धर्म से धर्मांतरित हुए समाज को घर वापसी का सफल कार्य किया उन्होंने बताया कि सन 1902 में हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी की स्थापना की और बहुत जगह पर कन्या पाठशाला बनाएं स्वामी श्रद्धानंद जी बहुत बड़े समाजसेवी, शिक्षाविद ,स्वतंत्रता सेनानी थे आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती से प्रेरित थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता परमित घाघट जी रहें अतिथि के रूप में की कार्यक्रम में व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी , सुनील जी जिला सह मंत्री ,अभिषेक त्यागी सुरक्षा प्रमुख, मलखान चौधरी जी जिला परियोजना प्रमुख,बलराम जी नगर अध्यक्ष, दीपक कश्यप जी नगर सह संयोजक आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अरविन्द सालवान जी, राजीव तागरा जी, दिनेश खना जी ने सभी अतिथियो को पटका पहना कर व श्री राम दरबार की चित्र भेट कर स्वागत किया,कार्यक्रम के समापन के दोरान मालिनी नगर की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अरुण सालवान जी को नगर संयोजक, नीरज सिंह राठौर जी को नगर सह संयोजक,आदित्य त्यागी जी को बालोपासना प्रमुख, रितिक शर्मा जी को बालोपासना सह प्रमुख,नीशू कैशले जी को साप्ताहिक मिलन प्रमुख, हर्ष वर्मा जी को साप्ताहिक मिलन सह प्रमुख,हर्ष कैशले जी को साप्ताहिक मिलन सह प्रमुख,हिमांशु तायल जी को गौ रक्षा प्रमुख,आदि पाल जी को विद्यार्थी प्रमुख, अभिनव कुमार जी को गौ रक्षासह प्रमुख मालिनी नगर बनाया गया,,,,कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनमोल चौहान, ओमकार,प्रदीप वाल्मीकि जी के साथ सेंकड़ों कार्यकर्ता रहे।