जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति के प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति के प्रथम त्रैमासिक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में सभी बैंकर्स को निर्देश दिए गए कि अपने बैंकों का सीडी अनुपात बढ़ाएं और उसे मानक के अनुरूप लाने का प्रयास करें। बैंकों द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं में ऋण देने में लापरवाही न बरती जाये तथा बैंकर्स सरकारी योजनाओं के ऋणों की फाइलों को पूरी गुणवत्ता के आधार पर पास करना सुनिश्चित करें। जनपद में औद्योगिक विकास सहित बैंक एवं सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। एलडीएम को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए तहसील स्तर पर कैम्पों का आयोजन सुनिश्चित कराएं और शत-प्रतिशत रूप से पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरित करें। ग्राम स्तर पर कैंपों का आयोजन करने से पूर्व ग्राम प्रधानों और अन्य माध्यमों से उसका प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक-से-अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जा सके। समीक्षा करते हुए पाया कि वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के अन्तर्गत जून 2024 तक प्राथमिकता क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 8526.02 करोड़ के सापेक्ष 2383.49 करोड़ रूपये की उपलब्धि की गयी है, जो कि वार्षिक लक्ष्य का 27.95 प्रतिशत है। व्यवसायिक बैंकों ने लक्ष्य 6138.73 करोड के सापेक्ष 1448.24 करोड़ की उपलब्धि अर्थात 23.59 प्रतिशत, ग्रामीण बैंक ने वार्षिक लक्ष्य 1364.16 करोड के सापेक्ष 212.88 करोड़ जो कि 15.60 प्रतिशत व सहकारी बैंकों ने उनके लक्ष्य 1023.12 के विरूद्ध 713.40 अर्थात 69.72 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है।