स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डुप्लिकेसी रोकने हेतु आधार प्रमाणीकरण के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डुप्लिकेसी रोकने हेतु आधार प्रमाणीकरण के संबंध में महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में बैठक आहूत की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहित कॉलेजों के अध्यापकगण उपस्थित रहंे। उत्तर प्रदेश के युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और उनकी शिक्षा को सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना शुरू की गयी है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना को यूपी डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत संचालित किया गया है जिसे डी0जी0 शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत ही अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। टैबलेट/स्मार्टफोन के वितरण की कार्यवाही के लिए डिजीशक्ति पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया एवं षैड्यूल के अनुसार लाभार्थियों के डाटा को उनके सम्बन्धित संस्थान द्वारा पोर्टल पर अपलोड कर वैरीफाई करने के पश्चात ही वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। पात्र लाभार्थियों के मध्य टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की डुप्लीकेसी को रोकने के लिए उनका आधार प्रमाणीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। लाभार्थियों के लिए आधार प्रमाणीकरण की व्यवस्था लागू करने के लिये डिजीशक्ति वेबसाइट/पोर्टल पर वांछित व्यवस्था सृजित की गई है।