उत्तराखंडस्वास्थ्य
Trending

महिला के अंडाशय से निकाली सात किलो की रसौली

डा. सलूजा और डा. सोनाली मरीज के लिए बने देवदूत
श्रीनगर। संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में महिला के अंडाशय साढ़े सात किलो की रसौली निकाली गई। डा. लोकेश सलूजा व डा. सोनाली शाही ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया। राजकीय उपजिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डा. लोकेश सलूजा ने बताया कि 23 वर्षीय कादंबरी देवी एक वर्ष से लगातार पेट फूलने तथा खाना नहीं पचने की समस्या से परेशान थी। जिसके पश्चात मरीज ने संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिसमें मरीज के अंडाशय में रसौली पाई गई। जो कि बच्चेदानी से पसलियों तक पहुंच गयी थी। जिसके बाद मरीज को गायनेकोलॉजिस्ट डा. सोनाली को दिखाकर तत्पश्चात मरीज की सभी जांच कराने के बाद भर्ती कराया गया। ऑपरेशन में महिला के ओवरी से लगभग 45 सेंटीमीटर तथा वजन लगभग साढ़े सात किलो की रसौली निकाली गई। ऑपरेशन के बाद मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है। मरीज़ की ओवरी को भी सुरक्षित किया गया। मरीज के तीमारदारों ने डाक्टरों की सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया। टीम में सर्जन डा. लोकेश सलूजा, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ सोनाली शाही, एनएसथेटिस्ट डा. आनंद सिंह राणा, सर्जन डा. नितीश कुमार, नर्सिंग ऑफिसर आशा तथा देव सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button