उत्तर प्रदेशधर्मपर्व
कांवड़ यात्रा को प्रवेश के समय स्वागत के लिए बनाये गये स्थल का भ्रमण किया गया।
बिजनौर – ( मंडावली ) जनपद बिजनौर में कांवड़ यात्रा को प्रवेश के समय स्वागत के लिए बनाये गये स्थल का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय श्री अभिषेक झा पुलिस अधीक्षक बिजनौर श्री ओम कुमार मा0 विधायक, विधानसभा 21-नहटौर, श्री भूपेन्द्र चौहान (बॉबी) मा0 जिलाध्यक्ष बिजनौर, व अन्य के साथ मोटा महादेव पर कांवड़ यात्रा में आने वाले सभी कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। साथ ही उनके खाने के लिये खाद्य सामग्री भी वितरित की गयी।