उत्तर प्रदेशसामाजिक
कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने वीर जवानों एवं उनके बलिदान को याद कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बिजनौर – कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर काकरान वाटिका, बिजनौर में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वीर जवानों एवं उनके बलिदान को याद कर सैनिकों एवं उनके परिवारों के प्रति कृतिज्ञता व्यक्त की गई तथा पुष्प अर्पित कर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अवसर पर कारगिल युद्ध के वीरों की शौर्य गाथाओं को भी याद किया गया। इसके साथ ही सैन्य अधिकारियों, शहीद सैनिकों की वीर नारियों व आश्रितों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भंेट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर देश भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों के द्वारा दहेज दानव नाट्य की सुन्दर प्रस्तुति दी तथा कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित भी किया गया।