
देहरादून/ पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशहाली’, यह है 16 जुलाई को मनाए जाने वाले प्रकृति पर्व हरेला की थीम। इस थीम के अंतर्गत प्रदेशभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए शासन सक्रिय हो गया है।
मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर “सर्वत्र सेवा फाउंडेशन” द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
“सर्वत्र सेवा फाउंडेशन” द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर पौधरोपण अभियान के प्रथम दिन एमडीडीए कॉलोनी, डालानवाला स्थित पार्क एवं लास्ट मोहिनी रोड स्थित छठ पार्क में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगो द्वारा पौधरोपण किया गया।
“सर्वत्र सेवा फाउंडेशन” द्वारा बताया गया कि हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में दस लाख से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। इस अभियान को लेकर जिले में वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
मौके पर संस्था के संरक्षक डॉ गोपालजी शर्मा, अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, सचिव विष्णु भट्ट, आनन्द पाण्डेय, अनिल तिवारी, अनिल सिंह, अलोक कुमार, संजय भट्ट, दीपक चरण, जागेश मंगाई, नवीन घील्डियाल, सुभाष कुमार, राजकुमार गोयल, उमेश जिंदल, प्रताप रोहिल्ला, दुष्यंत प्रताप, चंद्र मोहन, सुशील वर्मा, नवीन भटनागर एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।