उत्तर प्रदेशसामाजिक

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के 319 वर कन्याओं का विवाह सम्पन्न।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता एवं ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख तपराज देशवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, विक्रम सिंह खोवे,पूर्व मंडल अध्यक्ष जुगनेश सिंह ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिजनौर, खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार तेवतिया के साथ गायत्री माता के सम्मुख प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उपस्थित जनसमूह एवं 319 वर कन्या उपस्थित जनसमूह एवं मंचाशीन अतिथियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर अनेक जनउपयोग योजनाएं बनाकर जन-जन तक विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है इसी के अंतर्गत आज नजीबाबाद विकासखंड में बड़ी संख्या में इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 281 वर्ग कन्याओं का विवाह गायत्री शक्तिपीठ के आचार्यों द्वारा विधि विधान से कराया गया तथा 38 वर्ग कन्याओं का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज कारी नौशाद अहमद ने सम्पन्न कराया कार्यक्रम में पहुंचे उप जिला अधिकारी विजय शंकर एवं तहसीलदार अमित कुमार ने सामूहिक विवाह में बंधन में बंधे वर कन्याओं को पुष्प वर्षा करके अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमारा देश आज देश के सशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित करने एवं विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक सरकारी लाभ को पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तन्मयता से लगी हुई है हम सबको सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए खंड विकास अधिकारी नजीबाबाद दीपक कुमार तेवतिया ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों नव दंपतियों उनके परिजनों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए सफल कार्यक्रम करने के लिए ऐ डीओ समाज कल्याण अतुल कुमार एवं उनकी टीम का धन्यवाद प्रेषित किया इस अवसर पर भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, विक्रम सिंह खोवे, पूर्व मंडल अध्यक्ष जुगनेश सिंह, एडवोकेट ब्रजराज सिंह देशवाल , चौधरी मलखान सिंह,सदस्य जिला पंचायत अमर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनील खाई खेड़ी,दलीप बौद्ध, संदीप कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि विकास पवार, जॉनी कुमार, विकास कुमार,समरपाल सिंह ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अतुल भारती, नीरज शर्मा, हरिओम गौड, युवा कल्याण अधिकारी सोहेब खान, राकेश कुमार, सुखबीर सिंह नफीस अहमद सतीश कुमार गुलजार अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button