उत्तर प्रदेशपर्वसामाजिक
साहित्यकार प्रमोद शर्मा प्रेम 15 अगस्त के शुभ अवसर पर करेगे काव्य पाठ।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) साहित्यकार प्रमोद शर्मा प्रेम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हिंदी खबर न्यूज़ चैनल पर काव्य पाठ करेंगे। इस अवसर पर देशभक्ति कवि सम्मेलन से संबंधित दो एपिसोड की रिकार्डिंग हुई है । उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसका प्रसारण 15 अगस्त को किया जाएगा। प्रथम एपिसोड का संचालन युवा कवि हिमांशु तथा दूसरे एपिसोड का संचालन ऐम्स दिल्ली के कवि डॉक्टर पांडे ने किया है। साहित्यकार प्रमोद शर्मा प्रेम नजीबाबाद को हिंदी खबर चैनल ने दोनों ही एपीसोड हेतु चयनित कवियों में सम्मिलित किया है । उनके देशभक्ति से ओतप्रोत मुक्तक, गीत, ग़ज़ल 15 अगस्त के अवसर पर हिन्दी खबर चैनल के दोनों एपीसोड में सुने जा सकेंगे।