उत्तर प्रदेशराजनीतिराजनैतिक

गठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार के सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) विधायक हाजी तसलीम अहमद, कांग्रेस व PDA के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आज कुम कुम मैरिज हॉल नजीबाबाद में समाजवादी पार्टी/ कांग्रेस पार्टी/PDA के संयुक्त प्रत्याशी मनोज कुमार (पूर्व अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश) के समर्थन में विशाल जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद के कोने कोने से आये हज़ारों की तादाद में ज़िम्मेदार साथियों का हुजूम उमड़ पड़ा। सैंकड़ो ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी मेम्बर, ज़िला पंचायत सदस्य, वार्ड मेंबरों आदि ने एक होकर मनोज कुमार को समर्थन देने का एलान किया। सम्मेलन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आदि गठबंधन में सम्मिलित दलों के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने मनोज कुमार को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ चुनाव लड़ाने की बात कही। नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद ने कहा कि मनोज कुमार साफ़ सुथरी छवि वाले आदमी हैं, इन्होंने जनता की सेवा का जज़्बा लेकर अपनी नौकरी छोड़कर जनता की सेवा के लिए चुनाव में आएँ है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी ने इन्हें नगीना लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। हम सबको इन्हें ही चुनाव लड़ाकर अपना सांसद चुनना है। प्रत्याशी मनोज कुमार ने सभी से अपने समर्थन में वोट माँगे। कामरेड रामपाल सिंह की अध्यक्षता एवं नफ़ीस क़ुरैशी एडवोकेट के संचालन में आयोजित सम्मेलन में चाँदपुर विधायक स्वामी ओमवेश, पूर्व विधायक नईमउल हसन, ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अनिल यादव, ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस शेरबाज़ पठान, प्रदेश सचिव कांग्रेस अनीस विशाल अंसारी, आम आदमी पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष अबरार अहमद, ज़िला महासचिव कांग्रेस हाजी नसीम अंसारी, ज़िला सचिव एम अकरम खाँ, ज़िला सचिव राकेश शर्मा, ज़िला सचिव नज़ाकत अली कंबोज, ज़िला अध्यक्ष सपा युवजन सभा शादाब हैदर, ज़िला अध्यक्ष सपा नवाब मंसूरी, पूर्व प्रदेश सचिव युवजन सभा जगमीत सिंह जीत, ज़िला पंचायत सदस्य फुरक़ान अहमद एडवोकेट, ज़िला पंचायत सदस्य रफ़ी अंसारी, पूर्व चेयरमैन साहनपुर मेराज अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष नजीबाबाद हाजी मो. फ़ैसल, पूर्व नगर अध्यक्ष अनीस सैफ़ी, ज़िला उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष नईम मकरानी, ज़िला सचिव अनवर ख़ान मनसूब, पूर्व प्रधान तिसोतरा इरफ़ान अहमद, ज़िला अध्यक्ष वन गुर्जर समाज शमशाद अहमद, विशेष आमंत्रित सदस्य सपा शाहिद क़स्सार सहित सैंकड़ो नेता और पदाधिकारी मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button