कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बिजनौर – निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज देर रात तक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन से संबंधित सभी प्रशिक्षण पारदर्शिता से कराना सुनिश्चित करें। लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं किट व्यवस्था/समस्त निर्वाचन सामग्री की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि शीघ्र ही सभी व्यवस्था पूर्ण करा ली जायेगी। वाहन एवं ईधन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि समयपूर्वक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनको सुव्यवस्थित एवं सुरक्षात्मक रूप से रखने के विशेष इंतजाम कराये जायें। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि DEO पोर्टल पर इलेक्शन रिलेटेड ट्रेनिंग मैटेरियल फॉर्मेट बनाया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित सामग्री उपलब्ध रखने सहित समय से पूर्व प्रपत्र छपवाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय ऑब्जर्वर को निर्धारित प्रारूप में नियमित रूप से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।पोस्टल बैलेट से संबंधित बिंदु की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोस्टल बैलेट की भी निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पोलिंग डाटा की जानकारी हासिल की और वेदर एफिडेविट का अनुपालन, सेकंड प्रशिक्षण में प्लान के अनुपालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी 30 तारीख को राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की बैठक भी आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पोलिंग बूथ वाइज डॉक्टर का नाम/नंबर उपलब्ध एवं जिला पंचायत अधिकारी को वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले से ही सुनिश्चित कर लें कि कहां-कहां कार्य होने हैं इसकी कार्य योजना पूर्व में ही बना ली जाए और कोई भी कार्य पेंडिंग न रहने पाए। उन्होंने अपर जिला अधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि वेबकास्टिंग की लिस्ट सभी उप जिला अधिकारियों से कल 12 से 1:00 तक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। माननीय आयोग के समस्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में उपस्थित सभी प्रभारी अधिकारियों ,सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अपने दायित्वों को पूर्ण रूप से समझ लें ताकि दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न होने पाए। उन्होंने ने कहा सभी अधिकारियों को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं, लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भी टीम भावना के साथ यह निर्वाचन शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली अपनी जिम्मेदारियों को सत्य निष्ठाता ईमानदारी लगन और तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इसके अलावा उन्होंने स्ट्रांग रूमों, मतगणना स्थल, ड्यूटी कक्ष, कंट्रोल रूम आदि सभी महत्वपूर्ण बिदुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्गत किए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज,परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, उपनिदेशक कृषि गिरीश चंद्र, उपजिलाधिकारी न्यायिक/ जिला सूचना अधिकारी जयेंद्र सिंह,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नंदकिशोर सहित अन्य सभी प्रभारी/सहायक प्रभारी लोकसभा सामान्य निर्वाचन उपस्थित थे।