उत्तर प्रदेश नगर विकास परामर्श समिति का सदस्य मनोनीत होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगीना लोकसभा के सांसद प्रत्याशी और नहटोर विधानसभा के विधायक ओम कुमार से मिलकर उत्तर प्रदेश नगर विकास परामर्श समिति का सदस्य मनोनीत होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनको नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन मंडल अध्यक्ष भागूवाला राजकुमार प्रजापति वरुण कौशिक अरविंद विश्वकर्मा ने विधायक ओम कुमार को पटका पहनाकर सम्मानित किया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया जिला प्रमुख रितेश सैन ने नजीबाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा नालों की सफाई, नगर पालिका द्वारा सड़कों पर अवैध अतिक्रमण, बिना रजिस्ट्रेशन की ई रिक्शा की बढ़ोतरी जिससे शहर में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है इ-रिक्शाओं का ठीक संचालन नहीं होने के संबंध में सांसद प्रत्याशी और विधायक ओम कुमार जी से कही रितेश सैन ने कहा कि इनका जल्द से जल्द निस्तारण होना चाहिए इसी परिपेक्ष में मंडल अध्यक्ष भागूवाला के अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति और वरुण कौशिक ने नगर पंचायत सहानपुर में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था तथा अन्य कई मुद्दों पर ओम कुमार जी से बात रखी जिस पर विधायक ओम कुमार जी ने शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए उच्च अधिकारियों से बातकर निस्तारण करने की बात कही इस अवसर पर भागूवाला के मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति वरुण कौशिक रितेश सैन अरविंद विश्वकर्मा मौजूद रहे।