अंतर्राष्ट्रीय जनजाति कार्यक्रम के दोरांन बाराबंकी निवासी सिम्पी मौर्य हुई सम्मानित।
बिजनौर – संस्कृति स्तोत्र एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सयुंक्ततत्वाधान में एक प्रोजेक्ट आरम्भ किया गया था जिसमें गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को डिजिटल district रिपोजिटरी के अंतर्गत उनके जीवन परिचय को आजादी की अमृत महोत्सव की वेबसाइट पर अपलोड करना था,इस कार्यक्रम में बहुत लोगों ने भाग लिया था जिसमें सिम्पी मौर्या,बाराबंकी उत्तर प्रदेश के द्वारा 224 स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को उपलब्ध कराया और उत्तर प्रदेश में सिम्पी मौर्या पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही… इस प्रकार शिम्पी मौर्य ने मौर्य समाज ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव के समापन अवसर पर उन्हें गोमती नगर लखनऊ में माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश व संजीव कुमार गोंड माननीय राज्य मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं श्री जसवीर सिंह माननीय मंत्री दर्जा प्राप्त पर्यटन एवं सांस्कृतिक उत्तर प्रदेश द्वारा लोकनायक भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर देश के विभिन्न राज्य से आए हजारों लोग उपस्थित रहे।