उत्तर प्रदेशसामाजिक
महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा मानव-वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में गंगा घाट को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने, गंगा ग्रामों में गंगा वाटिका बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने तथा गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर गुलदार से समुचित बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही शमशान घाट में कार्यरत नाविकों, पण्डितों व सफाईकर्मियों को टी-शर्ट, कैप व आईकार्ड वितरित किये गये।