बदमाशों को पकड़ने गए सिपाही की मौत।

बिजनौर – ( नगीना ) शुक्रवार देर शाम नगीना रोड चक्कर चौराहे के पास कार सवार कुछ युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच पास में ही खड़ी डायल 112 की गाड़ी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। तभी बदमाश नगीना रोड की ओर भाग निकले। इसके साथ ही पुलिस की एक और गाड़ी ने उनका पीछा किया। तभी सालमाबाद भरेरा के पास से गुजर नहर की पटरी की ओर बदमाश मुड़ गए। दोनों ओर से गिरता देख बदमाशों ने गाड़ी को नहर की तरफ मोड़ दिया। बदमाशों की गाड़ी हाई टेंशन लाइन के खंभे से जा टकराई और नहर में जा गिरी। पीछे से आ रहे पुलिसकर्मी मनोज और गंगाराम भी नहर में कूद गए। इसी बीच हाई टेंशन लाइन का एक तार टूट कर नहर में आ गिरा। पानी में करंट फैलने के कारण दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। आननफानल में बिजली आपूर्ति बंद कराई गई और पुलिस ने दोनों ही पुलिस कर्मियों को पानी से बाहर निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिसकर्मी मनोज की अस्पताल में मौत हो गई। मनोज पुत्र बिजेंद्र सिंह बागपत के छपरौली स्थित हैबा गांव के रहने वाले थे। उधर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। घायल हालत में मिले बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी संजीव बाजपेई और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।