गठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब।
बिजनौर – ( किरतपुर) नगीना विधायक (पूर्व मंत्री) मनोज कुमार पारस जी, कांग्रेस पार्टी व PDA के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आज दिनांक 07 अप्रैल को आर के गार्डन किरतपुर में समाजवादी पार्टी/ कांग्रेस पार्टी/PDA के संयुक्त प्रत्याशी मनोज कुमार (पूर्व अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश) के समर्थन में विशाल जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में विधानसभा क्षेत्र नगीना के कोने कोने से आये हज़ारों की तादाद में ज़िम्मेदार साथियों का हुजूम उमड़ पड़ा। सैंकड़ो ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी मेम्बर, ज़िला पंचायत सदस्य, वार्ड मेंबरों, किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं सर्व समाज के लोगों एकजुट होकर मनोज कुमार जी को समर्थन देने का एलान किया। सम्मेलन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आदि गठबंधन में सम्मिलित दलों के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने मनोज कुमार को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ चुनाव लड़ाने की बात कही। नगीना विधायक पूर्व मंत्री माननीय मनोज कुमार जी ने कहा कि मनोज कुमार साफ़ सुथरी छवि वाले आदमी हैं, इन्होंने जनता की सेवा का जज़्बा लेकर अपनी नौकरी छोड़कर जनता की सेवा के लिए चुनाव में आएँ है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी ने इन्हें नगीना लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। हम सबको इन्हें ही चुनाव लड़ाकर अपना सांसद चुनना है। प्रत्याशी मनोज कुमार ने सभी से अपने समर्थन में वोट माँगे। जनसभा की अध्यक्षता मौहम्मद लईक अहमद साहब एवं शेख मोहम्मद जाहिद साहब विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, शब्बन जुनैदी साहब (नगर अध्यक्ष किरतपुर)के संयुक्त रूप से संचालन किया||आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी डॉक्टर राहुल भारती जी, ज़िला महासचिव समाजवादी पार्टी जावेद अख्तर जी, किरतपुर अध्यक्ष अब्दुल मन्नान साहब, साईम राजा साहब (प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी),सुहैल बाकर जी (प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी), हाजी रोशन साहब राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, काजी सुहैल इकबाल साहब नगर अध्यक्ष नगीना, आदिल जैदी साहब किसान यूनियन, भूरे सिंह जी प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ एवं लोकसभा नगीना चुनाव प्रभारी समाजवादी पार्टी, जयप्रकाश चंदेल जी प्रदेश सचिव बाबा अंबेडकर वाहिनी उत्तर प्रदेश सरकार, अमित कश्यप जी जिला सचिव समाजवादी पार्टी, मुफ्ती मोनीस साहब वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी, असलम सिद्दीकी साहब जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, ज्ञानेश्वर राजपूत उर्फ नीटू प्रधान जी जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विजयपाल सिंह जी जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ, मोहम्मद मुस्तकीम भाई, ओम प्रकाश सिंह जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पदम सिंह जी राष्ट्रीय महासचिव किसान यूनियन, चौधरी सत्यवीर सिंह जी ग्राम प्रधान ढाकी, पुष्पेंद्र कुमार जी, डाक्टर जुनैद साहब, अनिल कुमार जी ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, गजेंद्र भंडारी जी जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, नवाब मंसूरी जी जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी, राजपाल भुईयार जी, दिनेश भुईयार जी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।