शहीद स्मारक जाकर किये श्रद्धा सुमन अर्पित
शहीदों को नमन करने पहुंचे सुभाष बड़थ्वाल

आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल एवं वन प्रतिपालक व राज्य आंदोलनकारी राजीव तलवार कें साथ राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा शहीद स्मारक जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सुभाष बड़थ्वाल ने अपना कार्य भार ग्रहण करने के बाद शहीदों को नमन करने पहुंचे। शहीद स्मारक पर स्व. महावीर शर्मा के परिजन व ग्राम प्रधान व पटवारी के साथ सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं काफी संख्यां में लोग मौजदू रहे। उनके द्वारा श्री बडथ्वाल के साथ राजीव तलवार एवं प्रदीप कुकरेती का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
देहरादून से गये सुभाष बड़थ्वाल ने दिवंगत पंडित महावीर शर्मा के योगदान की प्रशंसा करते हुये कहा कि जहां लोग एक इंच भूमि के लिये खून खराबा करते हैं वहीं श्री शर्मा ने शहीद स्मारक बनाने हेतु भूमि दान करके एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। सुभाष बड़थ्वाल ने महावीर शर्मा की बनने वाली मूर्ति कार्य प्रगति का भी जायजा लिया। सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष ने रुड़की के घायल वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रकाश कान्ति से उनके आवास पर मुलाकात की औऱ उनके दर्द को सुना। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से प्रदीप कुकरेती ने पुनः पुरानी मांग दोहराई कि रामपुर तिराहे पर बस स्टाप बनाया जाय, जिससे लोग रुके और राज्य आंदोलन का इतिहास को जाने।